3 Feb, 2023
By: Business Team
गौतम अडानी अब Top-20 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर
भारतीय उद्योगपति Gautam Adani के लिए साल 2023 बेहद खराब साबित हो रहा है.
बीते साल गौतम अडानी ने जितनी दौलत कमाई थी, उससे ज्यादा बीते एक महीने में गवां दी है.
2022 में टॉप अरबपतियों में अडानी दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब वे ,बहुत नीचे 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ घटकर महज 61.3 अरब डॉलर रह गई है.
10 दिन में अडानी की नेटवर्थ 52 अरब डॉलर कम हुई, तो उनकी कंपनियों का MCap 107 अरब डॉलर घटा है.
US रिसर्च फर्म Hindenburg की रिपोर्ट से निवेशकों का सेंटिमेंट बिगड़ा और अडानी के शेयरों में सुनामी आ गई.
गौतम अडानी को अपनी कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ का FPO तक वापस लेना पड़ा है.
इस रिपोर्ट के बाद बने हालातों के बीच गौतम अडानी की तीन कंपनियों को NSE ने ASM के तहत रखा है.
ASM सेबी का कंपनी पर निगरानी का एक तरीका है जो निवेशकों की रक्षा के लिए अपनाया जाता है.
बीते 5 दिन में अडानी से एशिया के सबसे अमीर का ताज भी छिन गया और मुकेश अंबानी के पास पहुंच गया.
अमीरों की लिस्ट में अब मुकेश अंबानी के साथ ही फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग भी अडानी से आगे हैं.