25 फरवरी 2023 By: Business Team

अडानी को लगी हिंडनबर्ग की नजर... अंबानी से आधी भी नहीं बची संपत्ति

Adani Group से रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग का काला साया हटने का नाम नहीं ले रहा है.

24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी का साम्राज्य हिला हुआ है. 

शेयरों में महीने भर से जारी गिरावट से अब अडानी अमीरों की लिस्ट में टॉप-30 से भी बाहर हो गए हैं. 

गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने से उनकी नेटवर्थ घटकर महज 35.3 अरब डॉलर रह गई है.

इतनी संपत्ति के साथ 1 महीने पहले चौथे सबसे अमीर व्यक्ति रहे अडानी लिस्ट में 33वें नंबर पर खिसक गए हैं.

24 जनवरी को Hindenburg रिपोर्ट आने के बाद से उनके शेयरों में 30 से 85% तक की गिरावट दर्ज की गई है. 

इस दौरान अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 12 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है. 

एक ओर जहां अडानी बुरे दौर से गुजर रहे हैं, वहीं मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में दबदबा बनाए हुए हैं. 

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी 84.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 

फोर्ब्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो अंबानी की नेटवर्थ अडानी की तुलना में 48.8 अरब डॉलर ज्यादा है. 

अडानी को हिंडनबर्ग की ऐसी नजर लगी कि महीने भर पहले अंबानी के काफी आगे रहे अडानी अब इतना पीछे हो गए.