By: Business Team 23 Feb 2023

एक झटके में 4 पायदान नीचे खिसके अडानी, अमीरों की लिस्ट में अब 29वें नंबर पर

अरबपतियों की लिस्ट में बीते एक महीने में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इससे सबसे ज्यादा चर्चा गौतम अडानी की रही है.

रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के बुरे दिन शुरू हुए जो अभी तक लगातार जारी हैं. 

हर बीतते दिन के साथ भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में तेजी से नीचे खिसकते जा रहे हैं.

एक महीने पहले चौथे पायदान पर मौजूद अडानी, पहले टॉप-10 से, फिर टॉप-20 से और अब टॉप-25 से बाहर हो चुके हैं. 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ गिरते हुए अब महज 42.7 अरब डॉलर रह गई है. 

इतनी संपत्ति के साथ अडानी ग्रुप के चेयरमैन अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 29वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. 

एक दिन के भीतर ही उनकी संपत्ति 7 अरब डॉलर घट गई और वे 25वें नंबर से चार पायदान नीचे खिसक गए. 

सितंबर 2022 में अडानी की नेटवर्थ करीब 150 अरब डॉलर थी, जबकि दिसंबर 2022 में ये 138.1 अरब डॉलर पर थी.

फिर 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट जारी की और पूरा अडानी साम्राज्य हिल गया. 

शेयरों में आई सुनामी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ दिसंबर 2022 की तुलना में 95.4 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है.