06 May 2025
By: Deepak Chaturvedi
बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) में तेजी के साथ कारोबार शुरु हुआ और ये अंत तक जारी रही.
इस बीच अरबपति गौतम अडानी (Billionaire Gautam Adani) की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर तूफानी तेजी के साथ भागे.
Adani Total Gas से लेकर Adani Power, Adani Green ने लंबी छलांग लगाई और ये 13% तक उछले.
शेयरों में ये तेजी दरअसल अमेरिका से आई एक खबर के बाद देखने को मिली, जो गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर US में कथित रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़ी थी.
रॉयटर्स के मुताबिक, कथित 265 मिलियन डॉलर (लगभग ₹2,200 करोड़) के रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर Team Adani ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से बातचीत शुरू कर दी है.
इसमें कहा गया कि हालिया हफ्तों में इस बातचीत में तेजी आई है और एक महीने के भीतर किसी नतीजे पर पहुंच सकता है.
इस खबर के आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही अडानी के शेयर (Adani Stocks) गदर मचाने लगे.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) 5.61 अरब डॉलर (करीब 47300 करोड़ रुपये) बढ़ गई.
इस उछाल के साथ ये 82.2 अरब डॉलर हो गई और अरबपतियों की लिस्ट में वे उछलकर 20वें पायदान पर पहुंच गए.