नया साल 2023 भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है.
अडानी ग्रुप को लेकर आई रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से उनकी नेटवर्थ बुरी तरह गिरी है.
कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के चलते उन्हें सिर्फ दो दिन में ही 2.37 लाख करोड़ का घाटा हुआ.
टॉप-10 अरबपतियों में लंबे समय तक तीसरे नंबर पर रहे गौतम अडानी अब बहुत नीचे आ गए हैं.
2023 के पहले महीने में पहले वे चौथे नंबर पर आए और शुक्रवार को सातवें नंबर पर खिसक गए.
इस रिपोर्ट से हुए नुकसान के बाद अडानी की नेटवर्थ गिरकर 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गई.
फोर्ब्स के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक उनकी कुल संपत्ति घटकर 96.5 अरब डॉलर रह गई थी.
गौतम अडानी के ऊपर बर्नार्ड अर्नाल्ट, एलन मस्क और जेफ बेजोस समेत कुल छह अरबपति हैं.
अडानी की चौथे नंबर की कुर्सी पर 112.8 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन ने कब्जा जमा लिया है.
Top-10 अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर 216.2 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं.
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान 170.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ एलन मस्क हैं.
बिलेनियर्स लिस्ट में 122.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस तीसरे पायदान पर मौजूद हैंं.
लिस्ट में 107.8 अरब डॉलर नेटवर्थ लेकर वॉरेन बफे पांचवें सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं.
वहीं अमीरों की सूची में छठे पायदान पर बिल गेट्स 104.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ काबिज हैं.