14 Feb 2023
By: Business Team
कम नहीं हो रही हैं अडानी की मुश्किलें, 24वें नंबर पर लुढ़के!
अडानी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से गौतम अडानी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
24 जनवरी से अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है.
शेयरों में भारी गिरावट से गौतम अडानी की नेटवर्थ काफी घट गई है.
दुनियाभर के अमीरों में सूची में गौतम अडानी अब 24वें नंबर पर लुढ़क गए हैं.
20 दिन में ही अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में चौथे से 24वें नंबर पर खिसक गए.
फिलहाल अडानी की नेटवर्थ गिरकर 52.4 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है.
हालांकि गौतम अडानी का कहना है कि उनके लिए ये नंबर मायने नहीं रखते.
14 फरवरी को भी अडानी ग्रुप के कई शेयरों में लोअर सर्किट लगे.
इस बीच मॉरीशस से गौतम अडानी के लिए राहत भरी खबर आई है.
मॉरीशस की वित्तीय कमीशन ने कहा कि अडानी समूह ने कानून का उल्लंघन नहीं किया है.
ये भी देखें
अडानी की कंपनी का मुनाफा 752% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान... शेयर पर दिखेगा असर
हवाई सफर होगा सस्ता, ATF की कीमतों में फिर बड़ी कटौती
Silver Price Today: अलग-अलग शहरों में आज कितनी महंगी चांदी, देखें ताजा रेट
Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना! जानें अपने शहर का भाव