गौतम अडानी का Success Mantra..आप भी जानें
गौतम अडानी दुनिया के सबसे सफल उद्योगपतियों में शामिल हैं और सफलता के झंडे गाड़ते जा रहे हैं.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में तीसरे नंबर पर और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 125.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे पायदान पर हैं.
इस सफलता के पीछे उनकी लगन-मेहनत के साथ ही एक खास Success Mantra भी काम करता है.
इस सक्सेस मंत्र का खुलासा खुद गौतम अडानी ने इंडिया टुडे को दिए एक खास इंटरव्यू के दौरान किया है.
उन्होंने बताया है कि कैसे इतने बड़े बिजनेस एंपायर को वे मैनेज करते हैं और आगे बढ़ा रहे हैं.
एशिया के सबसे रईस Gautam Adani ने कहा, हमारे सारे उद्योग पेशेवर लोग और काबिल CEO चलाते हैं.
'मैं उनके रोज के काम में दखल नहीं देता. मेरा काम दिशा दिखाना, पूंजी आवंटन और काम की समीक्षा करना है.'
इस तरीके से ही इतना बड़ा बिजनेस संभालने के साथ नए उद्योग और नए अवसरों पर मैं ध्यान दे पाता हूं.
साल 2022 में जहां दुनिया भर के अरबपतियों की दौलत घटी है, तो वहीं गौतम अडानी ने ताबड़तोड़ कमाई की है.
इस साल अडानी ग्रुप के चेयरमैन कमाई करने के मामले में दुनिया से सबसे अमीरों की लिस्ट में सबसे आगे रहे हैं.
ग्रुप की कंपनियों के जबरदस्त परफॉरमेंस के चलते 2022 में अब तक उनकी संपत्ति 34 अरब डॉलर तक बढ़ी है.