आखिर किसने Gautam Adani को रुला दिया...
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति Gautam Adani को दो कहानियां रूला देती हैं.
इस बात का जिक्र गौतम अडानी ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत के दौरान किया.
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया था कि उन्हें कहां से प्रेरणा मिलती है.
इस पर उन्होंने अरुणिमा सिन्हा और किरण कनौजिया का नाम लिया और उन्हें असली हीरो बताया.
Gautam Adani ने कहा कि मैं इन दोनों महिलाओं की कहानियों से बहुत प्रेरित हुआ हूं.
उन्होंने दोनों महिलाओं को सलाम करते हुए बताया कि इनकी कहानियों से मेरी आंखों में आंसू आ गए.
गौतम अडानी ने आगे कहा, इन दोनों महिलाओं ने अपनी टांगों को गंवाकर भी दुनिया जीत ली.
जहां अरुणिमा ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयों को छुआ, वहीं किरण ब्लैड रनर, मैराथन भाग रही हैं.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने उनके जज्बे को सलाम करते हुए अरुणिमा और किरण को भारत का गर्व बताया.
उन्होंने कहा, दुनिया की कोई भी मशीन इंसान की हिम्मत और जज्बे से ज्यादा मजबूत नहीं हो सकती है.