Gautam Adani
28 December 2022 By: Business Team
aajtak logo

आखिर किसने Gautam Adani को रुला दिया...

Gautam Adani

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति Gautam Adani को दो कहानियां रूला देती हैं. 

Gautam Adani

इस बात का जिक्र गौतम अडानी ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत के दौरान किया. 

Gautam Adani

दरअसल, इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया था कि उन्हें कहां से प्रेरणा मिलती है.

इस पर उन्होंने अरुणिमा सिन्हा और किरण कनौजिया का नाम लिया और उन्हें असली हीरो बताया. 

Gautam Adani ने कहा कि मैं इन दोनों महिलाओं की कहानियों से बहुत प्रेरित हुआ हूं.

उन्होंने दोनों महिलाओं को सलाम करते हुए बताया कि इनकी कहानियों से मेरी आंखों में आंसू आ गए. 

गौतम अडानी ने आगे कहा, इन दोनों महिलाओं ने अपनी टांगों को गंवाकर भी दुनिया जीत ली. 

जहां अरुणिमा ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयों को छुआ, वहीं किरण ब्लैड रनर, मैराथन भाग रही हैं.

अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने उनके जज्बे को सलाम करते हुए अरुणिमा और किरण को भारत का गर्व बताया.

उन्होंने कहा, दुनिया की कोई भी मशीन इंसान की हिम्मत और जज्बे से ज्यादा मजबूत नहीं हो सकती है.