Adani के इस शेयर पर रखें नजर, कंपनी को UP में मिला बड़ा ऑर्डर

11 May 2025

By: Deepak Chaturvedi

अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) की ओर से बड़ा ऑर्डर मिला है.

दरअसल, Adani Power ने यूपी में 1500 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए बोली जीती है और शनिवार को उसे एलओए मिला है.

इस परियोजना को उत्तर प्रदेश कैबिनेट द्वारा मई की शुरुआत में मंजूरी मिली थी और ये ऑर्डर पूरा करने लिए दो अरब डॉलर (करीब 17,084 करोड़ रुपये) का इन्वेस्टमेंट होगा.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से करार के तहत गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर राज्य में इतनी क्षमता का पावर प्लांट स्थापित करेगी.

अडानी की कंपनी को मिले इस बड़े ऑर्डर का असर Adani Power Share पर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दिख सकता है.

बीते शुक्रवार को अडानी पावर का शेयर 0.95 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 515.25 रुपये पर क्लोज हुआ था.

1.98 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली Adani Power Company के 52 वीक का हाई 895.85 रुपये और लो-लेवल 432 रुपये है.

बीते पांच साल में ये अडानी स्टॉक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है.

इस अवधि में अडानी पावर ने 1492.90 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है और शेयर की कीमत 482.90 रुपये उछली है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.