अडानी की कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, कल शेयर पर दिखेगा असर!

22 Oct 2024

By: Business Team

भारतीय अरबपति गौतम आडानी (Gautam Adani) की 10 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट हैं. इनमें शामिल Adani Energy Solutions ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए.

Adani Group की कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि उसने सितंबर तिमाही में 172% का मुनाफा हुआ है.

आकंड़ों पर गौर करें, तो जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT उछलकर 773 करोड़ रुपये हो गया.

ये आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में 284 करोड़ रुपये था और इस हिसाब से गौतम अडानी की इस कंपनी का मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है.  

वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 133.4% बढ़कर 1,088 करोड़ रुपये हो गया, जो H1FY24 में 466 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी ने कहा कि उसकी कुल इनकम में 69 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ये 6,360 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई.

सितंबर तिमाही के दौरान EBITDA 31 फीसदी की उछाल के साथ बढ़कर 1,891 करोड़ रुपये हो गया, जो सभी सेक्टर्स में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ को दर्शाता है.

गौरतलब है कि Gautam Adani की इस कंपनी को पहले अडानी ट्रांसमिशन के नाम से जाना जाता था और शानदार नतीजों का कल बुधवार को शेयर पर असर दिख सकता है.

इससे पहले नतीजों वाले दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच ये Adani Stock 1.72 फीसदी फिसलकर 1000 रुपये पर क्लोज हुआ.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.