नॉर्थ-ईस्ट में 50 हजार करोड़ लगाएगी अडानी ग्रुप, Adani का बड़ा ऐलान

23 May 2025

Himanshu Dwivedi

अडानी ग्रुप अगले 10 सालों में भारत के नॉर्थ-ईस्ट में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. गौतम अडानी ने शुक्रवार को राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में ये ऐलान किया. 

गौतम अडानी ने क्षेत्र के रणनीतिक महत्व और इसके विकास के लिए ग्रुप के लॉन्‍ग टर्म नजरिए पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'पिछले दशक में, पूर्वोत्तर की पहाड़ियों और घाटियों में, भारत की विकास कहानी में एक नया अध्याय सामने आ रहा है.'

नया निवेश, अडानी ग्रुप द्वारा अकेले असम में 50 हजार करोड़ रुपये निवेश करने कमिटमेंट के कुछ ही महीनों बाद आया है. 

अडानी ग्रुप द्वारा यह निवेश एयरपोर्ट्स, एयरो सिटीज, सिटी गैस आवंटन, ट्रांसमिशन, सीमेंट और सड़का इंफ्रा सेक्‍टर में किया जाएगा. 

फरवरी में अडानी ने असम की आर्थिक नींव को मजबूत करने और क्षेत्र की समृद्धि में सार्थक योगदान देने के समूह के इरादे को दोहराया था. 

कुल मिलाकर, ये घोषणाएं पूर्वोत्तर में अडानी समूह की गहरी भागीदारी का संकेत देती हैं, क्योंकि यह बुनियादी ढांचे आधारित विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना चाहता है. 

इसके अलावा, मुकेश अंबानी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्‍होंने नॉर्थ-ईस्‍ट के लिए 75000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया. 

साथ ही कैंसर केयर हब, बायोगैस प्‍लांट्स और ओलंपिक सेंटर्स लगाने भी स्‍थापित करने का कमिटमेंट दिया. 

राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट दिल्‍ली में आयोजित की गई थी, जिसमें देश के दिग्‍गज उद्योगपति शामिल हुए और नॉर्थ-ईस्‍ट में निवेश को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई.