29 APR 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच, डिफेंस शेयर में गजब की तेजी देखी जा रही है.
पिछले दो दिनों से डिफेंस स्टॉक तूफानी तेजी दिखा रहे हैं. आज भी इन स्टॉक में तेजी आई है.
डिफेंस शेयर आज 13% से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं, जबकि कल भी इन शेयरों में 12% तक की उछाल आई थी.
Defence Stock में आज सबसे ज्यादा उछलने वाला शेयर Garden Reach है, जो 13.23% चढ़कर 1975 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Mazagon dock shipyard शेयर 7 फीसदी चढ़कर 2964 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Cochine Shipyard के शेयर में भी 8 फीसदी की तेजी आई है और यह 1613 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
HAL, BEL जैसे स्टॉक में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है और Data Patterns के शेयर में 7 फीसदी की उछाल है, जो 2391 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
डिफेंस शेयर में तेजी की वजह पाकिस्तान से बढ़ता तनाव है. पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत उनपर कभी भी हमला कर सकता है.
भारत ने भी अपने सैन्य बल को बढ़ाने पर फोकस किया है. साथ ही सेना को सतर्क रहने का भी ऐलान किया है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)