क्‍या 77% टूट जाएंगे ये 2 डिफेंस स्‍टॉक, अभी कितना बचा है दम?

21 Aug 2024

By Business Team

शेयर बाजार में डिफेंस स्‍टॉक तेजी से गिर रहे हैं. मंगलवार को मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स के शेयर 9 प्रतिशत तक टूट गए. 

मझगांव डॉक के शेयर मंगलवार को 9 प्रतिशत गिरकर 4,297 रुपये पर बंद हुए. 

इसी तरह, मंगलवार को Garden Reach Shipbuilders के शेयर भी 7 फीसदी टूटकर 1,786 रुपये पर बंद हुए. 

इसी तरह, मंगलवार को Garden Reach Shipbuilders के शेयर भी 7 फीसदी टूटकर 1,786 रुपये पर बंद हुए. 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी की रिपोर्ट में इन शेयरों को बेचने की सलाह आई है. ऐसे में इन दोनों स्‍टॉक में गिरावट देखी जा रही है. 

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटी ने Mazagon Dock Shipbuilders में 77% और Garden Reach Shipbuilders में 73% तक की गिरावट की आशंका लगाई है. 

दोनों कंपनियों के शेयरों में इस गिरावट में का अनुमान जून तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद लगाया गया है. 

ICICI सिक्‍योरिटीज ने मझगांव डॉक के टारगेट प्राइस को 900 रुपये से बढ़ाकर 1,165 रुपये कर दिया है, जो कि अभी से 77 प्रतिशत की गिरावट है. 

Garden Reach Shipbuilders के लिए ब्रोकरेज फर्म्स ने ₹515 प्रति शेयर प्राइस का टारगेट रखा है. शुक्रवार की क्लोजिंग भाव से यह टारगेट प्राइस भी 73% नीचे है.

रिपोर्ट में एबिटा और मार्जिन में दबाव का अंदेशा लगाया गया है, जिस कारण इसके शेयरों के भाव में गिरावट की बात कही जा रही है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.