18 Aug 2024
By: Business Team
शेयर बाजार को लेकर जो विदेशी निवेशक (FPI) जून-जुलाई में बुलिश नजर आ रहे थे, अब उनकी बेरुखी देखने को मिल रही है.
पीटीआई के मुताबिक, अगस्त महीने में अब तक का रिकॉर्ड देखें तो एफपीआई ने भारतीय बाजारों से जमकर निकासी की है.
1 से 17 अगस्त तक फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स द्वारा Indian Market से 21,201 करोड़ रुपये निकाले गए हैं.
इसमें पिछले सप्ताह (12 से 17 अगस्त) में उन्होंने 7,769.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर अपने निवेश को कम किया है.
FPI की बिकवाली के पीछे के प्रमुख कारणों पर गौर करें, तो जापान के Yen करेंसी में कैरी ट्रेड बंद होने से लेकर US में मंदी की आशंका बढ़ना तक शामिल है.
इन कारणों के चलते बीते दिनों दुनिया भर के शेयर बाजारों (Stock Markets) में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली थी.
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले महीने यानी जुलाई 2024 में एफपीआई ने 32,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी.
जबकि इससे पहले जून महीने में भी विदेशी निवेशक शुद्ध खरीदार बनकर उभरे थे और भारतीय बाजारों में 26,565 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
इस साल के मई महीने में भी विदेशी निवेशकों की ऐसी ही बेरुखी देखने को मिली थी और 25,586 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी.
हालांकि, उस समय कारण अलग थे जिनमें एक तो देश में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर असमंजस और दूसरा मॉरीशस संग कर समझौते में बदलाव अहम थे.