FPI की बेरुखी जारी, महीने के पहले हफ्ते में ही ₹24753Cr निकाले

09 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

भारतीय शेयर बाजारों (India Stock Market) से विदेशी निवेशकों के निकलने का सिलसिला जारी है.

बीते सप्ताह भी एफपीआई (FPI) ने जोरदार निकासी की और भारतीय बाजारों से 24,753 करोड़ रुपये (2.8 अरब डॉलर) निकाले हैं.

पीटीआई के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर व्यापार तनाव बढ़ने के बीच एफपीआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं.

इसके अलावा तमाम बड़ी कंपनियों की कमजोर आय ने भी विदेशी निवेशकों के सेंटिमेंट पर विपरीत असर डाला है.

इससे पहले फरवरी महीने में भी FPI की तगड़ी बेरुखी देखने को मिली थी और उन्होंने बाजार से 34,574 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.

जनवरी महीने में ये आंकड़ा और भी ज्यादा था और विदेशी निवेशकों ने 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों पर गौर करें, तो साल 2025 में अबतक एफपीआई ने कुल 1.37 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है.

बीते सप्ताह शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का दौर भी देखने को मिला, इसके बावजूद एफपीआई के पैसे निकालने की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग सका.

पिछले हफ्ते BSE Sensex 1,134.48 अंक और NSE Nifty 427.8 अंक की बढ़त में रहा.