बजट से पहले खोला FPI ने खजाना... 5 दिन में ही ₹7900 करोड़ का निवेश!

07 July 2024

By: Business Team

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बहार देखने को मिल रही है, इसका असर विदेशी निवेशकों पर भी दिखा है.

मई 2024 तक जो निवेशक लगातार भारतीय बाजारों से निकासी करने में जुटे थे, अब उनका जोरदार कमबैक हुआ है.

बीते जून महीने की तरह जुलाई के पहले हफ्ते में भी विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) 7,962 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

इस आंकड़े को देखकर कहा जा सकता है कि भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) पर FPI का भरोसा फिर बढ़ा है.

इससे पिछले महीने जून 2024 में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने पैसे लगाए और पूरे महीने में उन्होंने कुल 26,565 करोड़ रुपये बाजारों में डाले हैं.

डिपॉजिटरी डेटा पर नजर डालें, तो साल 2024 में अब तक शेयर बाजार में FPI का कुल निवेश 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

इससे पहले तमाम वैश्विक कारणों के चलते भारतीय शेयर बाजार से लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली देखने को मिली थी.

मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में चेंज और US बॉन्ड यील्ड बढ़ने की चिंता के चलते एफपीआई ने अप्रैल में 8,700 करोड़ रुपये से ज्यादा निकाले थे.

वहीं इसके अगले महीने यानी मई 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति के चलते उन्होंने शेयर बाजार से 25,586 करोड़ रुपये की भारी निकासी की थी.

बॉन्ड बाजारों में भी विदेश निवेश बढ़ा है और जुलाई के पहले हफ्ते में FPI ने डेट या बॉन्ड बाजार में  6,304 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया है.