22 Sep 2024
By Business Team
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से रेट में कटौती के बाद विदेशी निवेशकों को रुझान भारतीय शेयर बाजार में बढ़ गया है.
सिर्फ सितंबर माह में अभी तक 33,300 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश आया है.
सितंबर में अब तक एफपीआई ने घरेलू इक्विटी में करीब ₹33,300 करोड़ का निवेश किया है.
NSDL के आंकड़ों के अनुसार, यह 2024 का दूसरा सबसे बड़ा मंथली निवेश है, जो मार्च में ₹35,100 करोड़ के बाद है आया है.
भारी मुनाफावसूली के बाद एफपीआई ने अपना रुख चेंज किया है, जिस कारण सितंबर के पहले पखवाड़े में नेट बायर बन गए हैं.
1 से 15 सितंबर तक, FPI ने फाइनेंशियल सर्विसेज में 12,253 करोड़ रुपये का निवेश किया.
जबकि अगस्त में उन्होंने ₹12,008 करोड़ और जुलाई में ₹7,648 करोड़ का निवेश किया था.
सबसे ज्यादा एफपीआई ने 3,652 करोड़ रुपये हेल्थ सेक्टर में और रिएल एस्टेट में 2,903 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
एफएमसीजी में ₹1,699 करोड़ का बड़ा निवेश किया है. एफपीआई ने ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट, मेटल से अपनी हिस्सेदारी कम की है.
शुक्रवार को सेंसेक्स 1,359.52 अंक चढ़कर 84,544.31 और निफ्टी 375.15 अंक चढ़कर 25,790.95 पर बंद हुआ.