09 Feb 2025
By: Business Team
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के प्रति विदेशी निवेशकों (FPI) की बेरुखी कम होने का नाम नहीं ले रही.
फरवरी महीने के पहले सप्ताह में भी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जोरदार बिकवाली (FPI Selling) की है.
पीटीआई के मुताबिक, डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि बीते सप्ताह FPI ने भारतीय बाजारों से 7,300 करोड़ रुपये की निकासी की है.
इसके पहले बीते जनवरी महीने में विदेशों निवेशकों की कुल बिकवाली का आंकड़ा 78,027 करोड़ रुपये रहा था.
वहीं बीते साल की आखिरी महीने दिसंबर 2024 में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों में 15,446 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था.
लेकिन इसके बाद साल 2025 में जहां पहले महीने जनवरी में भारी बिकवाली की गई, तो फरवरी में भी ये सिलसिला जारी नजर आ रहा है.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली के पीछे की वजह पर गौर करें, तो फिलहाल कई कारण नजर आ रहे हैं, जिसमें Rupee का गिरना भी एक है.
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च के हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि ग्लोबल ट्रेड वार की स्थिति का असर एफपीआई पर दिखा है.
इसके अलावा इंडियन करेंसी रुपया कमजोर होकर 87 प्रति डॉलर से नीचे आ गया है और ये भी FPI की बेरुखी की वजह बना है.
दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड एफपीआई को बिकवाली के लिए मजबूर कर रहा है.