FPI ने दिया ₹8749Cr का झटका, जून के पहले हफ्ते में जोरदार निकासी  

8 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) निवेशकों के लिए भले ही बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ और सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों की मार्केट वैल्यू बढ़ी है.

लेकिन दूसरी ओर लगातार निवेश बढ़ा रहे विदेशी निवेशकों की बेरुखी भी देखने को मिली है. FPI ने बीते सप्ताह तगड़ी बिकवाली की है.

पीटीआई के मुताबिक, मई में जोरदार निवेश करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जून के पहले हफ्ते में भारतीय बाजारों से 8,749 करोड़ रुपये निकाले.

एफपीआई का मूड खराब करने में अहम रोल अमेरिका-चीन के बीच नए सिरे से बढ़े व्यापार तनाव (US-China Trade Tension) का रहा.

इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल (US Bond Yields) में बढ़ोतरी होने का भी असर देखने को मिला है.

डिपॉजिटरीज के आंकड़े देखें, तो इससे पहले लगातार दो महीनों से विदेशी निवेश भारतीय बाजार में पैसे लगा रहे थे.

जहां मई महीने में FPI Inflow 19,860 करोड़ रुपये रहा, तो इससे पहले अप्रैल में 4,223 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश किया गया था.

जबकि इससे पहले लगातार तीन महीने विदेशी निवेशकों ने जोरदार बिकवाली की थी और शेयर बाजार को झटके पर झटका दिया था.  

आंकड़े देखें, तो एफपीआई ने मार्च में 3,973 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे.