विदेशी निवेशकों ने दिखाया दम, तो शेयर बाजार में बम-बम

20 APR 2025

By: Deepak Chaturvedi

बीते सप्ताह एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय शेयर बाजार पर मेहरबान नजर आए.

सप्ताह की तीन कारोबारी दिनों में एफपीआई ने ताबड़तोड़ करीब 8,500 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश किया. इनमें एक दिन निकासी की गई.

इससे पहले लगातार विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे थे और Share Market बिकवाली के दबाव में धराशायी नजर आ रहा था.

एफपीआई के निवेश का असर बाजार के दोनों इंडेक्स पर दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) में जोरदार तेजी दर्ज की गई.

बता दें बीते सप्ताह 15 से 17 अप्रैल तक महज 3 दिन कारोबार हुआ था, जबकि 14 और 18 अप्रैल को Stock Market Holiday था.

इस बीच BSE Sensex ने 3,395.94 अंकों या 4.51% की तेजी दर्ज की, तो वहीं NSE Nifty 1023.10 या 4.48% की बढ़त में रहा.

हालांकि, FPI की बिकवाली का आंकड़ा अभी भी ज्यादा है और अप्रैल महीने में अब तक ये 23,103 करोड़ रुपये है.

वहीं 2025 की शुरुआत से अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है.

इस दौरान जनवरी महीने में 78,027 करोड़, फरवरी महीने में 34,574 करोड़ और मार्च में 3,973 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई.