FPI को भारत पर भरोसा, बाजार में डाले 17425 करोड़

27 APR 2025

By: Deepak Chaturvedi

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा कायम है और वे लगातार खरीदारी कर रहे हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह एफपीआई द्वारा भारतीय Stock Market में 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया है.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों को देखें, तो बीते 21 से 25 अप्रैल के बीच FPI ने शेयर बाजार में 17,425 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.  

इससे पिछले हफ्ते में भी विदेशों निवेशकों ने पैसे डाले थे और महज 3 दिन के कारोबारी हफ्ते में FPI ने 8,500 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था.

विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही खरीदारी के पीछे वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिस्थितियों के सही रहने को कारण बताया जा रहा है.

इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में लौटी स्थिरता और US Fed Reserve द्वारा पॉलिसी रेट्स में बढ़ोतरी पर ब्रेक की उम्मीद का भी असर दिखा है.

अन्य कारण की बात करें, तो डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) जनवरी में 111 के शिखर पर पहुंचने के बाद वापस गिरकर 99 के आस-पास आ गया है, जिससे निवेशक भारतीय बाजार की तरफ मुड़े हैं.

विदेशी निवेशकों की वापसी और उनकी खरीदारी का असर भारतीय शेयर बाजार में तेजी के रूप में देखने को मिला है.

बता दें कि बीते सप्ताह 30 शेयरों वाला Sensex 659.33 अंक की बढ़त में रहा, तो एनएसई Nifty में 187.70 अंक की तेजी दर्ज की गई.