नहीं थम रही बिकवाली, FPI ने इस महीने अब तक निकाले ₹31575Cr

13 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

विदेशी निवेशकों (FPI) की भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के प्रति बेरुखी थम नहीं रही है.

इसका अंदाजा सिर्फ अप्रैल महीने में ही अब तक एफपीआई द्वारा शेयर बाजारों से की गई बिकवाली की आंकड़ा देख लगाया जा सकता है, जो 31,575 करोड़ रुपये है.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ही FPI ने 2,519.03 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयर बेचे, हालांकि घरेलू निवेशकों की खरीद इससे ज्यादा रही.

इस साल बीते तीन महीनों से विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है और एफपीआई कुल 1,48,149 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों को देखें, तो जनवरी में FPI ने सबसे इस साल अब तक की सबसे ज्यादा बड़ी निकासी की, जो 78,027 करोड़ की थी.

इसके बाद फरवरी 2025 महीने में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से 34,574 करोड़ रुपये और मार्च में 3,973 करोड़ रुपये निकाले थे.

एक्सपर्ट्स की मानें, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (Donald Trump Tariff) का असर शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है.

इसके साथ ही बाजारों में उथल-पुथल का प्रभाव विदेशी निवेशकों के इन्वेस्टमेंट पर दिख रहा है, जो बाजार से लगातार बाहर निकलते जा रहे हैं.  

हालांकि, विदेशी निवेशकों की वापसी की उम्मीद भी जताई जा रही है, इसके पीछे वजह दुनिया पर मंदी के साये की बीच भारत की ग्रोथ रेट 6% के आस-पास रहना है.