SBI
17 June, 2023 By- Business Team
aajtak logo

750 रुपये तक जाएगा SBI का शेयर? ये चार फैक्टर्स दे रहे संकेत

SBI

ब्रोकरेज KRChoksey ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर आने वाले दिनों में बड़ी छलांग लगा सकते हैं. 

SBI

ब्रोकरेज KRChoksey के अनुसार, अगले एक साल में SBI के शेयर 750 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है. 

STOCK

देश के सबसे बड़े बैंक SBI का स्टॉक पहले ही तीन वर्षों में 229% और एक वर्ष में 29%  उछला है.

हालांकि, 2023 में SBI का स्टॉक 7.14 फीसदी टूटा है. शुक्रवार को SBI के शेयर 570 रुपये पर बंद हुए. 

बीएसई पर बैंक का मार्केट कैप 5.08 लाख करोड़ रुपये रहा. SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.

SBI के स्टॉक ने 15 दिसंबर, 2022 को 52 वीक के उच्च स्तर 629.65 रुपये पर पहुंचा था.

20 जून, 2022 को 430.80 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया था. स्टॉक अपने 52 वीक के निचले स्तर से 32.5% चढ़ा है.

SBI के पास एक बेहतरीन प्रोडक्ट रेंज है. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है.

अनिश्चितता के कारण अपने पोर्टफोलियो पर किसी भी अतिरिक्त जोखिम को संभालने के लिए बैंक अच्छी तरह से कैपिटलाइजड है.

लोन पोर्टफोलियो के संदर्भ में बैंक का सबसे बड़ा सेगमेंट रिटेल और डिजिटल बैंकिंग है. बैंक को उम्मीद है कि एक्सप्रेस क्रेडिट सेगमेंट में मजबूत वृद्धि के कारण टेल लेंडिंग सेगमेंट मजबूत होगा.

भारत में अपनी ब्रॉन्च के माध्यम से मजबूत ब्रांड इक्विटी और विदेशों में उपस्थिति के साथ, बैंक के पास अपनी जमा राशि के लिए एक मजबूत ग्राहक आधार है.