Vijaypat Singhania2

कभी थे 12000 करोड़ के मालिक, अब किराए के घर में रहते हैं ये उद्योगपति!

AT SVG latest 1

30 Nov 2023

By: Business Team

Vijaypat Singhania 3

इस समय बिजनेस टायकून और Raymond CMD गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं.

Vijaypat Singhania 4

इस बीच Gautam Singhania के पिता और रेमंड के पूर्व बॉस विजयपत सिंघानिया भी सामने आए और अपनी बहू का समर्थन किया है.

vijaypat singhania 2 555 555 081017122208

Vijaypat Singhania कभी देश के सबसे अमीरों में शुमार हुआ करते थे और इनकी नेटवर्थ लगभग 12000 करोड़ रुपये थी.

रेमंड को एक छोटी सी कंपनी से ग्लोबल ब्रांड के तौर पर मशहूर करने वाले विजयपति सिंघानिया की लाइफस्टाइल भी लग्जरी थी.

मुंबई मे करीब 6,000 करोड़ रुपये की कीमत वाले JK House में रहने वाले विजयपत सिघानिया की जिंगदी बिल्कुल बदल गई है.

JK House की गिनती देश के सबसे महंगे घरों में की जाती है और इसमें राजशाही जिंदगी जीने वाले विजयपत सिंघानिया आज किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं.

विजयपत सिंघानिया अपनी इस हालत के लिए जिम्मेदार किसी और को नहीं बल्कि खुद अपने बेटे गौतम सिंघानिया को बताते हैं.

गौतम-नवाज मामले को लेकर विजयपति सिंघानिया ने कहा था कि मैंने बेटे को सब दे दिया, लेकिन गलती से मेरे पास कुछ पैसे बचे थे, जिन पर मैं जीवन यापन कर रहा था. मैं बच गया, नहीं तो सड़क पर होता.

Vijaypat Singhania ने सलाह देते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे को सब कुछ देकर बड़ी गलती की. उन माता-पिता को सावधानी से सोचना चाहिए, जो अपने बच्चों को सब कुछ दे देते हैं.