17 Aug 2025
By: Deepak Chaturvedi (Photo: AP)
भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है और अगस्त में अब तक FPI ने तगड़ी निकासी की है.
Credit: file Photo ITG
पीटीआई की रिपोर्ट में डिपाॉजिटरी के आंकड़ों के हवाले से कहा गया कि अगस्त के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने 21000 करोड़ रुपये निकाले हैं.
Credit: AP
इस आंकड़े के साथ ही 2025 की शुरुआत से अब तक FPI Outflow बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Credit: AI
अगस्त का ये आंकड़ा इससे पहले जुलाई महीने में की गई निकासी से कहीं ज्यादा है, जब विदेशी निवेशकों ने कुल 17,741 करोड़ रुपये निकाले थे.
Credit: File Photo ITG
ये बिकवाली तीन महीनों तक लगातार किए गए निवेश के बाद देखने को मिली, जो मार्च 2025 से जून 2025 तक 38,673 करोड़ रुपये था.
Credit: File Photo ITG
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बेरुखी के पीछे की वजह पर गौर करें, तो इसके पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं.
Credit: AI
एक्सपर्ट्स की मानें, तो इनमें India-US Trade Tension से लेकर कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे तक शामिल हैं.
Credit: ITG
इसके अलावा हाल ही आई भारतीय करेंसी 'रुपये' में कमजोरी की वजह से भी विदेशी निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है.
Credit: AI
हालांकि, विशेषज्ञों की मानना है कि अमेरिकी रेटिंग एजेंसी S&P द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग को लंबे समय बाद अपग्रेड करने से एफपीआई के मूड में बदलाव दिख सकता है.
Credit: AP