08 July 2024
By: Business Team
देश का आम बजट (Union Budget) आने वाला है और 23 जुलाई को इसे पेश किया जाएगा.
वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी.
इस बार बजट पेश करते ही सीतारमण इतिहास रचेंगी और पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी.
जी हां, दरअसल निर्मला सीतारमण देश की ऐसी पहली वित्त मंत्री होंगी, जिन्होंने लगातार 7 बार Budget पेश किया होगा.
वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने साल 2019 और 2024 के बीच दो अंतरिम बजट और चार पूर्ण बजट पेश किए हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड Morarji Desai के नाम पर था, जिन्होंने वित्त मंत्री के रूप में लगातार छह बार बजट पेश किया था.
हालांकि, मोरारजी देसाई ने देश का बजट 10 बार पेश किया था, लेकिन छह बार लगातार ये काम कर रिकॉर्ड बनाया था.
ये Modi 3.0 का पहला पूर्ण बजट होगा. गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा.
इससे पहले 1 फरवरी 2024 को PM Modi के नेतृत्व वाली सरकार ने अंतरिम बजट (Antrim Budget) पेश किया था.