5000 रुपये मंथली...  एक करोड़ युवाओं को कैसे मिलेगा? वित्त मंत्री ने बताया 

26 July 2024

By Business Team

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी. 

देश की 500 टॉप कंपनियों में इन युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी. ये इंटर्नशिप 12 महीने का होगा. 

इन युवाओं को नए स्किल सिखाए जाएंगे और जब इंटर्नशिप पूरी हो जाएगी तो एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. 

इस इंटर्नशिप के लिए 21 से 24 साल की उम्र वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को किसी भी नौकरी या फुल टाइम एजुकेशन में शामिल नहीं होना चाहिए.

वहीं IIT, IIM, IISER, CA, CMA जैसी संस्थाओं से क्‍वालिफाइड उम्मीदवार भी इसके लिए पात्र नहीं हैं. 

इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता या सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए.

युवाओं को इंटर्नशिप अलाउंस के तौर पर हर महीने 5000 रुपये दी जाएगी. इसके अलावा, 6 हजार रुपये भी वनटाइम असिस्‍टेंस अलाउंस भी दिया जाएगा. 

आजतक पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 5000 रुपये युवाओं को हर महीने सरकार की तरफ से दिया जाएगा. 

उन्‍होंने कहा कि कई कंपनियां अपना वर्कफोर्स बढ़ा रही हैं. ऐसे में 1 करोड़ युवाओं इंटर्नशिप 5 साल में आसानी से दिया जा सकता है. 

कंपनियों से सरकार की बात चल रही है. हम सबकुछ तैयारी करके ही ये योजना लेकर आए हैं. इंटर्नशिप के बाद स्किल बेस पर बेहतर नौकरी भी मिल सकेगी.