12 APR 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. इस बीच, कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ब्याज दर में भी बदलाव किया है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा, शिवालिक, कोटक महिंद्रा ने एफडी दरों में फेरबदल किया है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा इसी तरह की कार्रवाई के जवाब में 3 करोड़ रुपये से कम शेष राशि के लिए चुनिंदा अवधियों पर अपनी सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में संशोधन किया है.
बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.50 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत तक के रेट्स पेश करता है. 390-दिन की अवधि के लिए 7.10% की उच्चतम ब्याज दर लागू होती है.
सीनियर सिटीजन 5 साल तक की जमा राशि के लिए एक्स्ट्रा 50 आधार अंक (बीपीएस) और लंबी अवधि के लिए 80 बीपीएस के हकदार हैं, जबकि सुपर सीनियर के लिए परिपक्वताओं में 80 बीपीएस प्रीमियम का लाभ मिलता है.
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए अपनी FD ब्याज दरों में 25 आधार अंकों तक की कटौती की है. नई दरें सामान्य नागरिकों के लिए 3.50% से 8.30% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 8.80% तक हैं.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्चतम दर 9.05% से घटकर 8.80% हो गई है. शिवालिक ने समय से पहले निकासी के लिए जमा अवधि के दौरान अर्जित ब्याज पर अनुबंधित दर के बजाय 1% जुर्माना लगाया है.
कोटक महिंद्रा और केनरा सहित कई बैंकों ने अपनी FD पेशकशों में बदलाव किया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ निश्चित अवधि के लिए FD दरों में 15 आधार अंकों की कमी की है, जो अब आम नागरिकों के लिए 2.75% से 7.30% के बीच की पेशकश कर रही है.
केनरा बैंक की संशोधित दरें आम जनता के लिए 4% से 7.25% तक हैं. यह बैंक समय से पहले निकासी के लिए 1.00% जुर्माना लगाते हैं.
केनरा बैंक ने कुछ अवधि के लिए अपनी दरों में 20 आधार अंकों तक की कटौती की है. बैंक 444-दिन की जमाराशियों पर 7.25% ब्याज दर प्रदान करता है.