भारत में अमीरों की तादाद लगातर बढ़ रही है, 2023 में देश में 16 नए अरबपति फोर्ब्स की लिस्ट में जुड़े.
देश में सबसे ज्यादा अमीरों का आशियाना मायानगरी मुंबई में है, जहां करीब 50 अरबपति रहते हैं.
अंबानी से लेकर टाटा तक की जितनी चर्चा दौलत को लेकर होती है, उतने ही सुर्खियों में इनके घर भी रहते हैं.
भारत के सबसे महंगे घरों में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी का 27 मंजिला Antilia है, जिसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है.
दूसरे नंबर पर बिजनेसमैन गौतम सिघानियां का JK House है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6,000 करोड़ रुपये है.
देश के महंगे घरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अनिल अंबानी का Abode आता है, जो लगभभग 5,000 करोड़ रुपये कीमत का है.
चौथा सबसे घर वैक्सीन किंग साइरस पूनावाला का Linkon House है, जो करीब 750 करोड़ रुपये का है.
पांचवेँ नंबर पर आता है कुमार मंगलम बिड़ला का Jatia House, जिसकी 425 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई है.
देश के महंगे घरों की टॉप-10 लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं का भी नाम शामिल है.
शाहरुख खान का मन्नत करीब 200 करोड़ रुपये की कीमत का आलीशान घर है.
वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का घर जलसा लगभग 120 करोड़ रुपये कीमत का है.