16 Aug 2025
By Himanshu Dwivedi
अगर आप भी आईपीओ में निवेश की सोच रहे हैं तो अगले सप्ताह के दौरान 5 मौके बन रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप मुनाफा की उम्मीद कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
पटेल रिटेल IPO: यह इश्यू मंगलवार 19 अगस्त को खुलेगा और गुरुवार 21 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 237 रुपये से 255 रुपये तय किया गया है.
Credit: Pixabay
पटेल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 14% या 34-35 रुपये प्रति शेयर दिख रहा है, जिसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत 290 रुपये थी.
Credit: Pixabay
विक्रम सोलर IPO: यह इश्यू 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये तय किया गया है.
Credit: Pixabay
इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 18 फीसदी या 60 से 61 रुपये प्रति शेयर दिखाई दे रहा है, जबकि अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 392-393 रुपये है.
Credit: Pixabay
जेम एरोमैटिक्स IPO: यह इश्यू 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये तय किया गया है.
Credit: Pixabay
इस इश्यू के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो यह 13 फीसदी या 40 से 41 रुपये प्रति शेयर है, जबकि अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 365-366 रुपये है.
Credit: File/ITG
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ: यह भी 19 से 21 के बीच खुला रहेगा. कंपनी का प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये तय किया गया है. इसका GMP 23 से 26 रुपये प्रति शेयर है.
Credit: Pixabay
स्टूडियो एलएसडी IPO: एसएमई इश्यू 18 अगस्त से 20 अगस्त के बीच खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये तय किया गया है. इसकी लिस्टिंग सपाट दिख रही है.
Credit: Pixabay
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज IPO: यह 20 अगस्त को खुलेगा और 22 को क्लोज होगा. प्राइस बैंड 533 रुपये से 561 रुपये है. यह भी फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा था.
Credit: Pixabay
(नोट- अगर आप किसी भी आईपीओ में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: Pixabay