अगले सप्‍ताह आ रहे ये पांच IPO, जानिए किसमें ज्‍यादा हो सकता है मुनाफा 

16 Aug 2025

By Himanshu Dwivedi

अगर आप भी आईपीओ में निवेश की सोच रहे हैं तो अगले सप्‍ताह के दौरान 5 मौके बन रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप मुनाफा की उम्‍मीद कर सकते हैं. 

Credit: Pixabay 

पटेल रिटेल IPO: यह इश्‍यू मंगलवार 19 अगस्‍त को खुलेगा और गुरुवार 21 अगस्‍त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 237 रुपये से 255 रुपये तय किया गया है.

Credit: Pixabay 

पटेल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 14% या 34-35 रुपये प्रति शेयर दिख रहा है, जिसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत 290 रुपये थी. 

Credit: Pixabay 

विक्रम सोलर IPO: यह इश्‍यू 19 अगस्‍त को खुलेगा और 21 अगस्‍त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये तय किया गया है. 

Credit: Pixabay 

इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 18 फीसदी या 60 से 61 रुपये प्रति शेयर दिखाई दे रहा है, जबकि अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 392-393 रुपये है. 

Credit: Pixabay 

जेम एरोमैटिक्स IPO: यह इश्‍यू 19 अगस्‍त को खुलेगा और 21 अगस्‍त को बंद होगा. कंपनी का प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये तय किया गया है. 

Credit: Pixabay 

इस इश्‍यू के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो यह 13 फीसदी या 40 से 41 रुपये प्रति शेयर है, जबकि अनुमानित लिस्ट‍िंग प्राइस 365-366 रुपये है. 

Credit: File/ITG

श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ: यह भी 19 से 21 के बीच खुला रहेगा. कंपनी का प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये तय किया गया है. इसका GMP 23 से 26 रुपये प्रति शेयर है. 

Credit: Pixabay 

स्टूडियो एलएसडी IPO: एसएमई इश्‍यू 18 अगस्‍त से 20 अगस्‍त के बीच खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये तय किया गया है. इसकी लिस्टिंग सपाट दिख रही है. 

Credit: Pixabay 

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज IPO: यह 20 अगस्‍त को खुलेगा और 22 को क्‍लोज होगा. प्राइस बैंड 533 रुपये से 561 रुपये है. यह भी फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा था. 

Credit: Pixabay 

(नोट- अगर आप किसी भी आईपीओ में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Credit: Pixabay