पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीम्स, जो महिलाओं को बनाती हैं अमीर!

By: Business Team

25 Sep 2023

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में हर आयु और वर्ग के लिए बचत योजनाएं हैं. 

सुरक्षित निवेश और बेहतरीन रिटर्न के मामले में भी Post Office Schemes कम नहीं हैं. 

खासतौर पर महिलाओं के लिए बचत योजनाओं की बात करें, तो फिर पोस्ट ऑफिस का पोर्टफोलियो मजबूत है. 

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें रिस्क-फ्री इन्वेस्टमेंट की सुविधा दे रही हैं.

इनमें पहली स्कीम है, सुकन्य समृद्धि योजना (SSY Scheme), जिसमें 8 फीसदी तक ब्याज मिलता है. 

ये स्कीम दरअसल, बच्चियों के लिए हैं, जो उनके जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा तक की टेंशन दूर कर देती है.

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में 4-6 फीसदी तक ब्याज मिलता है और इसमें कोई लॉकइन पीरियड नहीं है. आप 500 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं. 

महिला सम्मान सर्टिफिकेट में ब्याज दर 7.5 फीसदी है. इसका लॉकइन 2 साल है और इसमें 1 साल निवेश के बाद ही 40% रकम निकाले जाने की सुविधा है. 

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम भी महिलाओं के लिए शानदार है और इसमें 6.9% से 7.5% तक ब्याज मिलता है. 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश भी महिलाओं के लिए फायदे का सौदा है, इसमें सालाना ब्याज दर 7.70% है.