Shark Tank India के दो सीजन आ चुके हैं और दर्शकों बेसब्री से सीजन-3 का इंजतार है.
तो इन दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक फिर से आने के लिए तैयार है.
शार्क टैंक सीजन-2 की तरह ही तीसरे सीजन में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है.
दरअसल, दूसरे सीजन में अशनीर ग्रोवर को शो से आउट किया गया था, वहीं अब पीयूष बंसल नहीं दिखेंगे.
लेंसकार्ट (Lenskart) के को-फाउंडर Piyush Bansal को शो से आउट किया गया है.
शो के नए Shark की लिस्ट में नमिता थापर, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता नजर आएंगे.
तीसरे सीजन में शुगर कॉस्मेटिक की विनीता सिंह और कार देखों के अमित जैन भी जज की कुर्सी पर नजर आएंगे.
शार्क टैंक सीजन-2 में इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 103 स्टार्टअप्स में करीब 80 करोड़ रुपये का निवेश आया था.
इस बीच नए सीजन में दर्शकों की ओर से Ashneer Grover को शामिल करने की मांग भी हो रही हैं.