बुखार की दवा बनाती है कंपनी... अब खुला IPO ये है प्राइस बैंड 

28 Sep 2023

By: Business Team

इस साल आईपीओ मार्केट में बहार बनी हुई है और एक के बाद एक कंपनियां अपना IPO पेश कर रही है. 

Credit: Social Media

फार्मा सेक्टर की कंपनियां भी अपने इश्यू के जरिए निवेशकों को जोरदार कमाई का मौका दे रही हैं. 

ऐसी ही बुखार की दवा पैरासिटामोल बनाने वाली कंपनी Valiant Laboratories का आईपीओ बुधवार को ओपन हो गया है.

इस आईपीओ में 3 अक्टूबर तक पैसा लगाया जा सकता है. इसका इश्यू साइज 152.46 करोड़ रुपये है. 

अगर आप इस इश्यू में निवेश करना चाहते हैं, तो बता दें कि इसका प्राइस बैंड 133-140 रुपये तय किया गया है. 

इस आईपीओ का लॉट साइज 105 शेयरों का है और एक लॉट के लिए रिटेल निवेशकों को 14,700 रुपये खर्च करने होंगे.

3 अक्टूबर को क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 5 तारीख को होगा और 6 अक्टूबर को डीमैट खाते में क्रेडिट हो जाएंगे. 

Stock Market में बीएसई और एनएसई पर वैलेंट लेबोरेटरीज के शेयरों की लिस्टिंग के लिए 9 अक्टूबर की तारीख तय की गई है.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.