एक्सपर्ट्स बोले- खरीद लें TATA का ये शेयर, भरने वाला है उड़ान!  

25 SEP 2024

By Business Team

टाटा ग्रुप का एक शेयर पिछले दो दिनों से शानदार तेजी दिखा रहा था, जिस कारण ये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि आज इसमें गिरावट आई है. 

कल इंट्राडे के दौरान ये शेयर 4.36 प्रतिशत तक चढ़ा. हालांकि मार्केट बंद होने तक टाटा का ये शेयर 2.98% की उछाल पर था. वहीं बुधवार को इसमें 1.32 फीसदी की गिरावट आई है. 

जनवरी से लेकर अभी तक ये शेयर 40 फीसदी तक चढ़ चुका है. अभी इस शेयर का भाव 462.55 रुपये प्रति शेयर है. 

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी रणनीति निदेशक क्रान्ति बाथिनी ने कहा कि ये शेयर 510 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है. 

यह शेयर Tata Power है, जो पिछले दो दिनों से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहा है. 

Tata Power के शेयरों के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 474.25 रुपये है और निचला स्‍तर 230.80 रुपये है. 

टाटा ग्रुप के इस शेयर का मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. यह कंपनी हरित और सौर ऊर्जा पर फोकस कर रही है. 

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इसे लॉन्‍ग टर्म के लिए गिरावट पर खरीदा जा सकता है. 

एंजेल वन में सीनियर रिसर्च एक्‍सपर्ट तकनीकी एवं डेरिवेटिव्स ओशो कृष्णन ने कहा कि यह 490-500 रुपये तक जा सकता है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.