image

PF में पैसा जमा हो रहा है या नहीं, बस एक क्लिक में जानिए

AT SVG latest 1

25 Dec 2024

By Business Team

image

एक प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारी के लिए PF रिटायरमेंट फंड जमा करने का एक जरिए है. जो पेंशन योजनाओं का भी लाभ दे सकता है.

image

ईपीएफओ के तहत पीएफ अकाउंट में कर्मचारी और नियोक्‍ता दोनों की तरफ से बेसिक सैलरी का 12 फीसदी योगदान दिया जाता है. 

image

कर्मचारी के सैलरी से हर महीने ये पैसा PF अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है, जिसपर सरकार सालाना आधार पर रिटर्न देती है. 

आप इसे एक क्लिक में चेक कर सकते हैं कि आपके ईपीएफओ अकाउंट में पैसा जमा हो रहा है या नहीं.

image

सबसे पहले EPFO Member passbook पोर्टल पर जाएं, इसके बाद अपने यूएएन नंबर की मदद से पोर्टल पर लॉगइन करें. 

अगर आप इस पोर्टल पर पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपको अपना UAN नंबर पहले एक्टिव करना होगा. इसके बाद जिस भी पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना है उसका सेलेक्‍ट करके क्लिक कर दें. 

आपके सामने अकाउंट की डिटेल आ जाएगी. आप पोर्टल से ही खाते को लॉगआउट भी कर सकते हैं.

PF बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने फोन में SMS का यूज भी कर सकते हैं. फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन की मदद से टेक्स्ट मैसेज करके अमाउंट का पता लगाना बेहद आसान है. 

आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में 12 अंकों के साथ "EPFOHO UAN" लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा. यह जानकारी अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में ली जा सकती है. 

मैसेज करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें, इसके अलावा आपका UAN नंबर एक्टिव होना भी आवश्‍यक है.