28 March, 2023
By: Business Team
6 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा, PF पर बढ़ गया इतना ब्याज
रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO ने 2022-23 के लिए EPF जमा पर ब्याज को बढ़ाकर 8.15 फीसदी किया.
EPFO ने मार्च में 2021-22 के लिए EPF पर ब्याज दर घटाकर 8.1 फीसदी किया था.
EPF के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी से लगभग छह करोड़ एक्टिव सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा.
वित्त वर्ष 2022-23 में अब पीएफ अकाउंट होल्डर को 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
आप उमंग ऐप, वेबसाइट या फिर अपने मोबाइल फोन से एक SMS कर इसका पता लगा सकते हैं.
वार्षिक वित्तीय अनुमानों पर चर्चा करने के लिए EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की चल रही बैठक में ये फैसला लिया गया.
किसी भी कर्मचारी की सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ अकाउंट के लिए होती है.
एम्प्लॉयर की तरफ से एंप्लाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी ईपीएस में, जबकि 3.67 फीसदी ईपीएफ में पहुंचता है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की स्थापना साल 1952 में की गई थी. तब PF खाते पर मिलने वाली ब्याज दर तीन फीसदी थी.
ये भी देखें
दिल्ली-कोलकाता में सस्ता हुआ सोना, यहां चेक करें अपने शहर का रेट
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पेट्रोल के दामों में नहीं कोई बदलाव, जानें आज का रेट
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? चेक करें अपडेटेड लिस्ट