भारत में हो रही Tesla की एंट्री, लेकिन US की ऑटो टैरिफ पर ये मांग! 

06 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

भारत में टेस्ला (Tesla) की एंट्री होने जा रही है और इसके लिए शोरूम खोलने के स्पेस से लेकर कर्मचारियों की हायरिंग तक की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

दुनिया के सबसे अमीर Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में महंगे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोलने जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CRI मैट्रिक्स के हवाले से बताया जा रहा है कि ये मुंबई बीकेसी में शोरूम स्पेस 4000 स्क्वॉयर फुल का है और पांच साल की लीज 23.38 करोड़ रुपये में हुई है.

बीते 27 फरवरी यूनिवको प्रॉपर्टीज एलएलपी और टेस्ला इंडिया मोटर के बीच एग्रीमेंट साइन हुआ और इसके लिए सेफ्टी डिपॉजिट 2.11 करोड़ रुपये जमा किया गया है.

मस्क की कंपनी पहले साल हर महीने 35.26 लाख रुपये, दूसरे साल 37.02 लाख और तीसरे साल 38.88 लाख रुपये , चौथे साल 40.82 लाख रुपये और पांचवें साल 42.86 लाख रुपये रेंट देगी.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Elon Musk की टेस्ला की एंट्री के बीच अमेरिका की ऑटो टैरिफ को लेकर अलग मांग है.

अमेरिका की मांग है कि भारत कृषि को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में टैरिफ को शून्य या जीरो करे और इसे ऑटो टैरिफ आगे है.

बता दें कि बुधवार को राष्ट्रपति Donald Trump संसद में संबोधन के दौरान भी कहा था कि भारत ऑटो पर 100 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगाता है.

हालांकि, 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लग्जरी कारों पर टैरिफ घटाकर 70% करने का ऐलान किया था.