ऐसा क्या हुआ...Elon Musk ऑफिस में सोने को मजबूर क्यों?

दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk ट्विटर के ऑफिस में रात गुजारने को मजबूर हैं. 

मस्क ने ट्वीट कर बताया कि वे सैन फ्रांसिस्को स्थित twitter हेडक्वार्टर में सो रहे हैं.

Tweet में उन्होंने लिखा, 'मैं ट्विटर हेडक्वार्टर में सो रहा हूं, जब तक कि कंपनी में सब ठीक नहीं होता.'

ट्विटर डील की शुरुआत से लेकर इसके फाइनल होने के बाद भी एलन मस्क लगातार सुर्खियों में हैं.

ट्विटर की कमान संभालते ही उन्होंने छंटनी की ऐसी तलवार चलाई कि आधी वर्कफोर्स ही साफ कर दी.

एलन मस्क ने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम खत्म करने, फ्री फूड पर पाबंदी के आदेश जारी किए.

उनके आदेश के तहत ट्विटर कर्मचारियों को ऑफिस में सप्ताह में 80 घंटे काम करना जरूरी है.

मस्क के खौफ के चलते कर्मचारी भी ऑफिस में सोते हुए नजर आए थे, ऐसी तस्वीरें वायरल हुई थीं.

हालांकि, उनके ऑफिस में सोने के कबूलनामे वाला ट्वीट वायरल होने के बाद डिलीट भी कर दिया गया.

Twitter में बदलाव का अभियान मस्क पर इतना भारी पड़ रहा है कि वे घर तक नहीं जा पा रहे. 

बीते अक्टूबर महीने में ही उन्होंने Twitter Deal को 44 अरब डॉलर में फाइनल किया था.

फोर्ब्स के मुताबिक, 196.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं.