किस उम्र में कौन बना अरबपति? जुकरबर्ग ने 23, तो एलन मस्क ने 41 में किया कमाल 

3 सितंबर 2023

By: Business Team

दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Billionaires) का जिक्र उनकी दौलत में आने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर होता रहता है. 

हम आपको बता रहे हैं कि अमीरों की लिस्ट में शामिल कौन सी शख्सियत किस उम्र में अरबपति (Billionaires Age) बनी.  

अगर सबसे कम उम्र में Billionaire बनने की बात करें तो फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग सबसे आगे हैं. 

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, मेटा (Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 23 साल की उम्र में अरबपति बने थे. वहीं ईवन स्पाइगल ने ये खिताब 25 की उम्र में पाया था.  

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन क्रमश: 30 साल और 31 साल की उम्र में ही अरबपतियों के क्लब में शामिल हो गए थे. 

वहीं टॉप-10 अमीरों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (31), जेफ बेजोस (35) और स्टीव बाल्मर (38) साल में अरबपति बने थे. 

आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) के अरबपति बनने की उम्र 41 साल थी.  

रईसों में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) की बात करें तो ये 46 साल की उम्र में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए थे. 

Top-10 Billionaires में शामिल कार्लोस स्लिम 51, तो वहीं दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 56 की उम्र में अरबपति बने थे.