देखते रह गए सभी... इस अरबपति ने सिर्फ 24 घंटे में कमाए 1 लाख करोड़!

03 July 2024

By: Business Team

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में बीते 24 घंटे में फिर बदलाव हुआ है और एलन मस्क (Elon Musk) ने कमाल कर दिया है.

जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान (World Richest Person) बन गए हैं.   

खास बात ये है कि एलन मस्क ने बीते 24 घंटों में ऐसी ताबड़तोड़ कमाई की है कि तमाम दिग्गज अरबपति देखते ही रह गए.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की संपत्ति इस अवधि में 15.3 अरब डॉलर बढ़ी है.

भारतीय रुपयों में इसे देखें तो ये 12,78,01,66,50,000 रुपये बैठती है और इस साल सबसे बड़े लूजर साबित हो रहे मस्क फिर गेनर लिस्ट में आ गए हैं.

Elon Musk Networth की बात करें, तो एक दिन में ही बंपर उछाल के साथ उनकी कुल संपत्ति 241 अरब डॉलर हो गई है.

मस्क की नेटवर्थ में इस उछाल के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Share) में आई तेजी है.

टेस्ला शेयर में 10.20 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया और Tesla Inc Share की कीमत बढ़कर 231.26  डॉलर पर पहुंच गई.

अमीरों की लिस्ट में अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 222 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं.