11 Apr 2024
By: Business Team
आज पूरा देश ईद-उल-फितर या ईद 2024 (Eid 2024) मना रहा है.
इसके चलते देशभर में बैंकों-स्कूलों और अन्य संस्थानों में की छुट्टी घोषित है.
ऐसे में शेयर बाजार निवेशक कन्फ्यूज हैं कि आज Stock Market खुलेगा या बंद रहेगा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE की शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट में पूरे साल की छुट्टियों की पूरी जानकारी दी गई है.
2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को नहीं खुलेगा.
यानी शेयर ट्रेडिंग पर ब्रेक रहेगा. बीएसई पर 11 अप्रैल को गुड़ी पड़वा 2024 का अवकाश घोषित है.
इस लिस्ट में अप्रैल महीने में दो Share Market Holiday घोषित किए गए हैं.
इनमें से पहला आज ईद और गुड़ी पड़वा पर और अगला 17 अप्रैल को राम नवमी (Ram Navami) के मौके पर है.
राम नवमी के बाद पूरे अप्रैल महीने में साप्ताहिक अवकाशों को छोड़कर कोई छुट्टी नहीं है.
हालांकि, इसके अगले महीने May 2024 में भी दो दिन मार्केट बंद रहेगा. 1 मई को महाराष्ट्र दिवस पर 20 मई को Lok Sabha Election के कारण.