अचानक क्रैश हुआ ये शेयर... 12 रुपये पर आया भाव, क्‍या आपके पास भी? 

16 APR 2025

Himanshu Dwivedi

आज यानी बुधवार को कारोबार के दौरान एक शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर दोपहर बाद तेजी से गिरे. 

इस शेयर में इतनी बड़ी गिरावट आई कि इसका भाव 12 रुपये के नीचे चला गया. यह शेयर इज ट्रिप प्‍लानर लिमिटेड (Easy Trip Planners Ltd) है. 

इंट्राडे के दौरान यह शेयर 11 फीसदी तक टूट गया, जब ED ने कंपनी के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया, जो EaseMyTrip के प्रमोटर्स निशांत पिट्टी से लिंक्‍ड थे. 

EaseMyTrip इज ट्रिप प्‍लानर्स की सहायक कंपनी है. यह आज  10.86% टूटकर 11.90 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन 7.88% गिरकर 12.28 रुपये पर बंद हुआ. 

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,288.34 करोड़ रुपये है. छह महीने में  यह शेयर 24 फीसदी गिरा है. 

साल 2025 की बात करें तो यह शेयर अभी तक 21 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है. एक साल के दौरान इसमें 45 फीसदी गिरावट आई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे भारत में 15 लोकेशन पर इस कंपनी को लेकर छापेमारी चल रही है. 

इसमें मुंबई, दिल्‍ली, गुरुग्राम, चंड़ीगढ, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्‍नई और सम्‍बलपुर शामिल है. 

इस शेयर के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 23.90 रुपये और 52 वीक का निचला लेवल 10.80 रुपया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)