7 Feb, 2023
By- Business Team
आमिर-रणबीर को भारी नुकसान, एक महीने में 22% गिर गया शेयर
ड्रोन बनाने वाली कंपनी Droneacharya Aerial Innovations के शेयरों में गिरावट.
बुधवार को 2.86% की गिरावट के साथ 156.00 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए इस कंपनी के स्टॉक.
इस कंपनी के निवेशकों में अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर भी शामिल हैं.
Droneacharya Aerial के शेयरों में पिछले एक महीने में 22.29% की गिरावट आई है.
पिछले पांच दिनों में Droneacharya Aerial के शेयर 9.51% टूटे हैं.
Droneacharya Aerial के स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग के बाद जबरदस्त कमाई कराई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPO आने से पहले आमिर खान ने 25 लाख रुपये में कंपनी के 46,600 शेयर खरीदे थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये में 37,200 शेयर खरीदे थे.
इस स्टॉक की लिस्टिंग 23 दिसंबर को तय प्राइस बैंड 52-54 रुपये से 88 फीसदी प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर हुई थी.
ये भी देखें
सेबी के रडार पर भाविश अग्रवाल की OLA इलेक्ट्रिक, बिखर गए शेयर!
नोएडा-दिल्ली में चांदी की कीमतों में ₹900 का फर्क, देखें अपने शहर का रेट | Silver Price Today
आज दिल्ली में ₹94.77 तो पुणे में ₹103.95 हुआ पेट्रोल, आपके शहर में कितना है? जानें
अडानी की कंपनी का मुनाफा 752% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान... शेयर पर दिखेगा असर