08 May 2024
By: Business Team
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डी लैब (Dr Reddy's Lab) ने अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.
सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Net Profit Rise) सालाना आधार पर 36% बढ़ा है.
मंगलवार को Q4 Results जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा 1307 करोड़ रुपये रहा है.
नेट प्रॉफिट के साथ ही कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 12% की उछाल के साथ 7,083 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
फाइनेंशियल ईयर 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है.
दरअसल, नतीजों की जानकारी देते हुए दवाई बनाने वाली इस कंपनी ने हर एक शेयर पर 40 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
हालांकि, इसकी रिकॉर्ड डेट के बारे में नहीं बताया गया है, इसका ऐलान 29 जुलाई को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में किया जाएगा.
मंगलवार को Dr Reddy's Lab Share 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 6,273.40 रुपये पर क्लोज हुआ.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.