शार्क टैंक इंडिया फेवरेट बिजनेस शो बन चुका है. पहले सीजन की तरह सीजन-2 भी खासा पसंद किया जा रहा है.
Shark Tank सीजन-1 में सबसे ज्यादा चर्चित जज रहे Ashneer Grover इस सीजन-2 का हिस्सा नहीं हैं.
अशनीर ग्रोवर की जगह कार देखो. कॉम के फाउंडर अमित जैन ने ली है और वो भी चर्चा में बने हुए हैं.
हम आपको बता रहे हैं इस शो में शामिल जजों अमित जैन से लेकर विनीता सिंह तक की उम्र के बारे में.
अमित जैन का जन्म 12 नवंबर 1976 को जयपुर में हुआ था और वे अब 46 साल के हो चुके हैं.
boAt के फाउंडर अमन गुप्ता का जन्म 4 मार्च 1982 को दिल्ली में हुआ और वे 41 साल के हो चुके हैं.
Mamaearth की फाउंडर Ghazal Alagh 35 साल की हैं और इनका जन्म 2 सितंबर 1988 को चंडीगढ़ में हुआ था.
Shadi.Com के अनुपम मित्तल का जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई में हुआ था और वे 52 साल के हो चुके हैं.
साल 1983 को नई दिल्ली में जन्मीं शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह 40 साल की हो चुकी हैं.
अगले शार्क पीयूष बंसल लैंसकार्ट के फाउंडर हैं और 26 अप्रैल 1985 में जन्मे पीयूष अब 38 साल के हो चुके हैं.
21 मार्च 1977 को पुणे में जन्मीं शार्क टैंक जज नमिता थापर एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की CEO हैं और 46 साल की हैं.