21 Aug 2024
By Business Team
अगर आप डिविडेंड वाले स्टॉक में निवेश करते हैं तो अपके लिए खुशखबरी है.
दी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड (The Yamuna Syndicate Ltd) इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड देने जा रही है.
कंपनी ने एक शेयर पर 400 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यह कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड है.
एक्सचेंज को दी जानकारी में दी यमुना सिंडिकेट ने बताया था कि एक शेयर पर 400 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा.
कंपनी ने इस फाइनल डिविडेंड के लिए 23 अगस्त 2024, दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है.
इसका मतलब है कि इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे, उसे डिविडेंड का लाभ मिलेगा.
आखिरी बार कंपनी ने 17 अगस्त 2023 को एक्स डिविडेंड दिया था. तब कंपनी ने एक शेयर पर 325 रुपये का डिविडेंड दिया था.
साल 2022 में कंपनी ने योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड दिया था.
शुक्रवार को इसके शेयर करीब 1 फीसदी टूटकर 53,990 रुपये पर बंद हुआ था.
नोट- किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.