93% घटा मुनाफा, केक-चिप्स बेचती है कंपनी... शेयर पर दिखेगा असर! 

27 July 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo:AI)

डायमंड (Diamond) ब्रांड से नमकीन, चिप्स और केक बेचने वाली कंपनी प्रताप स्नैक्स (Pratap Snacks) का शेयर कल फोकस में रहेगा.

Credit: X

दरअसल, कंपनी ने बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को अपने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था, जो बेहद खराब रहे.

Credit: AI

फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 92.69% फीसदी तक घटकर 0.7 करोड़ रुपये रहा है.

Credit: AI

इससे पिछले साल की समान तिमाही में Pratap Snacks Net Profit 9.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

Credit: Pixabay

वहीं कंपनी के रेवेन्यू (Revenue) की अगर बात करें, तो ये भी 2.4 फीसदी घटकर 413 करोड़ रुपये रहा, जो बीते साल 423 करोड़ रुपये था.

Credit: AI

इन नतीजों का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को Pratap Snacks Share पर देखने को मिल सकता है.

Credit: Pixabay

बीते शुक्रवार को ये स्टॉक 1011.90 रुपये पर ओपन होने के बाद अंत में 1.90% की गिरावट लेते हुए 991 रुपये पर क्लोज हुआ था.

Credit: AI

2370 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई 1295.70 रुपये है और इसने बीते पांच साल में 87% रिटर्न दिया है.

Credit: Pixabay

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: Pixabay