30 सितंबर तक नहीं किया ये काम... तो फ्रीज हो जाएगा डीमैट अकाउंट

24 Sept 2023

By: Business Team

Demat अकाउंटहोल्डर्स और म्यूचुअल फंड निवेशकों के बड़ी खबर है, उन्हें 30 सितंबर तक एक काम करना जरूरी है. 

अगर ये जरूरी काम निर्धारित तिथि तक नहीं किया जाता है, तो फिर ऐसे इन्वेस्टर्स का अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा.

जिस जरूरी काम की हम बात कर रहे हैं, वो है अपने डीमैट खाते से नोमिनी को जोड़ना, जो महीने के अंतिम दिन तक जोड़ा जा सकता है.  

अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो जल्द इस काम को करें, नहीं तो आप निवेश नहीं कर सकेंगे. 

बिना नॉमिनेशन वाले अकाउंट को इनएक्टिव किया जा सकता है. बता दें बाजार नियामक (SEBI) ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन को अनिवार्य किया है.

निवेशकों को अपनी संपत्ति सुरक्षित रखने और उन्हें उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपने में मदद के लिए इस नियम को अनिवार्य किया गया है. 

जो अकाउंटहोल्डर पहले से अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन भर चुके हैं, उन्हें दोबारा से नॉमिनी भरने की आवश्यकता नहीं है.

SEBI द्वारा तय किए गए मौजूदा नियमों के मुताबिक, किसी भी डीमैट अकाउंट में अधिकतम तीन नॉमिनी जोड़े जा सकते हैं.

वहीं अगर आप अपने अकाउंट के साथ नॉमिनी एड करना नहीं चाहते हैं, तो फिर एक घोषणापत्र के जरिये बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं.