25 Sep 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सुस्ती देखने को मिल रही है.
लेकिन इस बीच ऑनलाइन गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प का शेयर (Delta Corp Share) लंबी छलांग लगाता नजर आया है.
मार्केट खुलने के साथ ही ये गेमिंग स्टॉक 10 फीसदी उछल गया और 142.18 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
Delta Corp Stock 140.50 रुपये पर ओपन हुआ था और घंटेभर के कारोबार के दौरान 135.25 रुपये तक टूटा, जबकि 142.18 रुपये तक उछला.
इस शेयर में आई तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आई एक खबर को वजह माना जा रहा है.
दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से हॉस्पिटिलिटी और रियल एस्टेट कारोबार को डीमर्ज करने की जानकारी दी गई है.
24 सितंबर को हुई कंपनी बोर्ड की बैठक में डीमर्जर को मंजूरी दी गई और इसके बाद जानकारी शेयर बाजार को भेजी गई.
डेल्टा कॉर्प शेयर के 52 वीक का हाई लेवल 159.80 रुपये है, जबकि इसका 52 सप्ताह का लो-लेवल 104.45 रुपये है.
बीते छह महीने से इसके शेयर में रफ्तार देखने को मिली है और ये इस अवधि में 15.76 फीसदी चढ़ा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.