Delhivery ने कर डाली ₹1407Cr की बिग डील, खरीदने जा रही ये कंपनी

06 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

लॉजिस्टिक्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) बड़ी खरीदारी करने जा रही है.

डेल्हीवरी ने इसी सेक्टर की Ecom Express Ltd को खरीदने की तैयारी पूरी कर ली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अधिग्रहण करीब 1,407 करोड़ रुपये में होगा, जिसके बाद Ecom भी Delhivery की सब्सिडियरी बन जाएगी.

इस डील को लेकर भले ही कंपनी ने अपनी तैयारी कर ली है, लेकिन अभी नियामक मंजूरी और अन्य शर्तें पूरा होनी बाकी हैं.

लॉजिस्टिक्स कंपनी की ओर से बीते शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस डील के संबंध में जानकारी शेयर की गई.

Delhivery की ओर से बताया गया कि बोर्ड ने कंपनी को Ecom Express के खरीद समझौते  को अपनी मंजूरी दे दी है.

कंपनी द्वारा की जा रही इस बड़ी खरीदारी की खबर का असर सोमवार को डेल्हीवरी के शेयर पर भी देखने को मिल सकता है.

Delhivery Share बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को करीब 1% फिसलकर 261 रुपये पर क्लोज हुआ था.

लॉजिस्टिक्स सेक्टर में इस कंपनी का बड़ा कारोबार है और इसका मार्केट कैपिटल 19460 करोड़ रुपये है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.